About Us


100% शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल स्वादिष्ट भोजन के लिए शुद्धता से निर्मित प्योरप्योर कच्ची घानी शुद्ध सरसों का तेल आपके अपने शहर प्रयागराज में |

Pure Pure Naturals Foods has been inspired by the ancient Indian practice of eating pure and natural foods. The company believes in the power and efficacy of the traditional method to offer refined products for the modern population. Pure Pure Naturals Foods Pvt Ltd. Founded December 2020 currently, the entire organization is led by two dynamic businessmen and younger siblings, Mr. Rajeev Pandey & Ashish Tiwari.

OUR PRODUCT

“ आपके अपने शहर प्रयागराज में प्योरप्योर नेचुरल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोल्डप्रेस्ड तकनीक से निर्मित शुद्ध प्योरप्योर कच्ची घानी सरसों का तेल जो 30℃ पर ही प्राप्त होता है जिससे सरसों तेल के स्वास्थ्यप्रद लाभदायक तत्व नष्ट नही होते। ”

Bond Cleaning Brisbane - Pure Pure
Carpet Cleaning Brisbane
Regular cleaning Brisbane - Pure Pure

कोल्ड प्रेस्ड (cold pressed) तेल क्या होता? खाना पकाने के लिए दूसरे तेल से कितना फायदेमंद है ये तेल ?

इंडस्ट्रियल तरीकों से तेल तैयार करते समय तापमान बहुत (230 डिग्री सेंटीग्रेड तक) बढ़ जाता है जोकि तेल के कई गुणों को नष्ट कर देता है। Cold pressed oil बनाने में लकड़ी के कोल्हू द्वारा घर्षण विधि में तेल का तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ता है, पर तेल की गुणवत्ता बनी रहती है। खाना बनाने के लिए आप घर में कौन से तेल का उपयोग करते हैं, सरसों , रिफाइन्ड या फिर किसी प्रकार के बीज से निकला हुआ तेल, अगर आपका जवाब है कि आप खाना बनाने के लिए महीने में तीनों का ही इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको ये जानना होगा कि आपका स्वास्थ्य कहीं न कहीं खतरे में है। जी हां, हम भले ही अनजाने में इन तीनों तेल का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। रिफाइन्ड तेल से स्वास्थय पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव तो आप जानते ही होंगे साथ ही बाजार में शुद्ध सरसों का तेल मिलना अब मुश्किल हो गया है और बात रही कोल्ड प्रेस्ड (cold pressed oil) तेल की तो ये तेल थोड़ा महंगा जरूर पड़ता है या ये कहे उचित जानकारी के अभाव में लोग इसका प्रयोग कम कर पा रहे है। न्यूट्रिशन एक्सपर्ट शुचि अग्रवाल इस लेख में आपको इन तीनों के बीच का अंतर बता रही हैं, आइए जानते हैं कौन सा तेल आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।


Cold Pressed From Finest Mustard Seeds , ensuring good health


Good Ratio Of Omega 6 and Omega 3.


Rich In Monounsaturated Fatty Acids (MUFA) Making It Heart-Friendly.


Rich In Poly unsaturated Fatty Acids (MUFA) For Health Lifestyle.


Great Flavour & Aroma.

Pure Pure

Benifits of Cold Press Oils:

  • 1) कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में ट्रांस फैटी एसिड्स नहीं पाए जाते और यह प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है।
  • 2) इस तरह बने ऑयल में रासायनिक रूप से तैयार किये गये तेलों की तरह केमिकल अंश और प्रीजरवेटिव भी नहीं होते।
  • 3) Cold pressed oil में तेल का असली स्वाद होता है, इस तेल में बनाया गया भोजन ज्यादा स्वादिष्ट होता है।
  • 4) तेल के बीज की प्राकृतिक खूबियों से भरपूर कोल्ड प्रेस्ड ऑयल शरीर की त्वचा में अच्छे से समा जाता है और ज्यादा फायदेमंद होता है।
  • 5) इस तेल की मालिश करना, सर में लगाना सेहतमंद होता है और शुद्ध खुशबु से मन रिलैक्स होता है। दुनिया भर के अच्छे स्पा, सैलून में कोल्ड प्रेस्ड ऑयल के प्रयोग को प्राथमिकता दी जाती है।
  • 6) सन 2004 में London’s Imperial College School of Medicine की एक स्टडी में पाया गया कि कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में शरीर के लिए लाभदायक एंटीओक्सिडेंट की काफी मात्रा पाई जाती है।
  • 7) इस तेल में विटामिन E और Oleic acid भी पाया जाता है जोकि शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है।

कोल्ड प्रेस्ड तेल प्रक्रिया (cold pressed oil Process)


कोल्ड प्रेस्ड एक ऐसा तरीका है, जिसमें बीज या गिरी का तेल निकाला जाता है लेकिन उससे पहले उस बीज को अच्छे से दबाया या फिर कूटा जाता है, जिसके बाद उसमें से तेल निकाला जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ और सिर्फ हल्की मशीनों का उपयोग किया जाता है। ये मशीने गरम नहीं होती और अगर होती भी हैं तो बहुत हल्की गरम होती हैं। कोल्ड प्रेस्ड जैसी प्रकिया को करते हुए तेल निकालने के दौरान किसी प्रकार का कोई बाहरी केमिकल नहीं मिलाया जाता है। इस कारण से कोल्ड प्रेस्ड तेल को एकदम शुद्ध बताया जाता है। आप देखेंगे कि कोल्ड प्रेस्ड तरीके से निकाले गए तेल का स्वाद, खुशबू, पौष्टिकता बरकरार रहती है , और इस प्रकार COLD PRESSED OIL में सरसो के सभी मौलिक गुण उपलब्ध रहते है , इसलिए इस प्रकार का तेल बहुत ही गुणकारी होता है। दरअसल कोल्ड प्रेस्ड प्रक्रिया से निकाला गया तेल सिर्फ और सिर्फ बीजों से ही निकाला जाता है इसीलिए कोल्ड प्रेस्ड तेल, आम तेल से महंगा भी होता है।
Pure Pure

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

“ आपके अपने शहर प्रयागराज में प्योरप्योर नेचुरल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोल्डप्रेस्ड तकनीक से निर्मित शुद्ध प्योरप्योर कच्ची घानी सरसों का तेल जो 30℃ पर ही प्राप्त होता है जिससे सरसों तेल के स्वास्थ्यप्रद लाभदायक तत्व नष्ट नही होते। ”

What Our Clients Say

" Need help in choosing the right oil for your health ? "

Phone

91-9555292765 ,9415743333

Address

Manufacturing Address : 440 , Andawa , Jhunsi , Prayagraj (Infront of Jain Mandir) Office Address : 42/20 Tularambagh, Jawahar Lal Nehru Road Near Chungi, Prayagraj